नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में मारे गए मनमीत अलीशर का शव आज वतन लाया गया, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में मारे गए मनमीत अलीशर का शव ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गया है। मनमीत का पार्थिव शरीर गुरूवार की शाम दिल्ली लाया गया। दरअसल कुछ दिनों पहले ही भारतीय मूल के 27 साल के बस ड्राइवर मनमीत अलीशर को ब्रिसबेन में जिंदा जला दिया था।
मनमीत अलीशर पंजाब के हलका लहरागागा गांव के रहने वाले थे। वो आस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन सिटी काउंसिल की बस चलाया करते थे। मनमीत बेहद ही प्रतिभावान व्यक्ति थे वो ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी कम्युनिटी में एक गायक के रूप में भी जाने जाते थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कैमरन डिक के ने कहा था कि आरोपी एंथनी मार्क एडवर्ड ओडोनोह्यू का क्वींसलैंड हेल्थ के मानसिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में उपचार चल रहा था. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि ओडोनोह्यू को दिए गए उपचार के संबंध में स्वतंत्र बाह्य जांच शुरू की जाएगी. डिक ने बताया कि फॉरेंसिक मानसिक रोग चिकित्सक पॉल मुलेन की निगरानी में आरोपी के उपचार के संबंध में स्वतंत्र जांच की जाएगी और इसे आठ हफ्तों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. डिक ने कहा कि जहां तक संभव होगा, जांच से संबंधी किसी भी तरह के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में क्वींसलैंड पुलिस सेवा और स्टेट कोरोनर द्वारा की जा रही जांच में क्वींसलैंड हेल्थ हर तरह से सहयोग देगा.