नई दिल्ली : सपा की रथ यात्रा के सारथी बने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की रथ यात्रा को लेकर कानपुर और लखनऊ के बीच जाजमऊ पुल पर आज चरों तरफ से रास्ता बंद होने के कारण जनता को घंटों जाम से जूझना पड़ा. जिसके चलते कई मरीज जहां सही समय से अस्पताल अपने इलाज के लिए नहीं जा सके वहीँ अन्य लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मुख्यमार्ग पर लगा लंबा जाम
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उन्नाव के जाजमऊ पुल का रास्ता अखिलेश यादव की रथ यात्रा के चलते बंद कर दिया गया. यही नहीं पनकी से आ रहे रस्ते को भी बंद कर दिया गया. जिसके चलते इस मार्ग से गुजर रहे दर्जनों वाहन देखते ही देखते करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान सड़क पर ट्रक, बस, मोटरकार सहित दर्जनों वाहन इस जाम में फंस गए.
जाम से जूझती रही जनता
इस जाम के चलते कानपुर और लखनऊ में बीमार मरीजों को जहां लाया और ले जाया नहीं जा सका वहीँ कई लोगों को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. और तो और इस जाम से निकलने के लिए लोगों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. यही नहीं लोग तक़रीबन 5 - 5 घंटे तक इस रथ यात्रा के चलते जाम से जूझते रहे.