पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान शाहिद गए कोमा में, कभी बढ़ाया था देश का मान
नई दिल्ली : ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत पिछले तीन दिनों से काफी नाजुक हो गई है. उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में वेंटीलेटर (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया. बताया जाता है कि शाहिद कि किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया है. हालाँकि डॉ शूद उनकी हालत सुधरने का प्रयास कर रहे हैं.
बावजूद इसके उनकी हालत में कोई सुधार होते नहीं दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक शाहिद ने पिछले तीन दिनों से कुछ न खाया है और न ही कुछ पिया है. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल आज मेदांता हॉस्पिटल में अपने पुराने साथी शाहिद का हालचाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने 'इंडिया संवाद' को बताया कि शाहिद की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मालूम हो कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद को गत 30 जून यूपी के वाराणसी से गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. शाहिद की हालत पिछले कई दिनों से ख़राब चल रही है. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए पहले बीएचयू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डाक्टरों ने उनकी हालत बिगड़ती देखकर उन्हें मेदांता के लिए रेफर कर दिया था, जिसके बाद से वह यहां अपने परिवार के साथ मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं.
पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान शाहिद गए कोमा में, कभी बढ़ाया था देश का मान