27 जुन को शादी हुई थी देश के उस जांबाज जवान की जो अब इस दुनियां में नहीं है. देश के फर्ज के लिए उसने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी
पटना: अभी चंद दिनों पहले ही उसने अपनी नई जिंदगी में कदम रखा था. 27 जुन को शादी हुई थी देश के उस जांबाज जवान की जो अब इस दुनियां में नहीं है. शादी के सात फेरे लेते वक्त उसने जिससे सात जन्मों तक साथ देने का वादा किया था अब वो उसके पास कभी नहीं आयेगा. देश के फर्ज के लिए उसने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. ये कहानी है सीआरपीएफ के जवान दिवाकर की जो बिहार में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया. दिवाकर की पत्नी क्षमाप्रिया के आंशू रुक नहीं रहे हैं. रो-रो कर क्षमाप्रिया बार बार बेहोश हो जा रही है. शादी की मेहंदी क्षमाप्रिया अब अपने आंशुओं से धो रही है. पूरे गांव में पसरा मातम बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता सदमे में है. पत्नी दहाड़ मार कर रो रही है. वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा है. गांव वाले शहीद के घर जाकर परिवार को संतावना दे रहे हैं. गांव वालों को यकिन ही नहीं हो रहा है कि जिस दिवाकर की बारात अभी 21 दिन पहले ही सजी थी वो दिवाकर अब इस दुनियां में नहीं है.