नई दिल्लीः उड़ी हमले के बीच रिश्ते तल्ख होने पर पाकिस्तानी एक्टर ने भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक नस्लीय टिप्पणी की तो खुद जलील होना पड़ गया। नाराज हुए ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी ने अपने सो कोरोनेशन स्ट्रीट से बाहर कर दिाय। चैनल ने बकायदा बयान जारी कर इस एक्शन की जानकारी दी।
मार्क ने क्या-क्या टिप्पणी की
मार्क अनवर पर यह कार्रवाई संडे मिरर में छपी रिपोर्ट पर हुई। जिसमें उनकी भारतीयों के बारे में की गई टिप्पणियां प्रकाशित रहीं। मार्क ने कहा था कि भारतीय हमारे कश्मीरी भाई-बहनों को मार रहे हैं। दूसरे ट्वीट में लिखा-पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन कर देना चाहिए। पाकिस्तानी लोगों को भी भारत छोड़ देना चाहिए। तीसरे ट्वीट में कहा-पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में काम क्यों कर रहे हैं। क्या उन्हें पैसे से बहुत प्यार है। यही नहीं मार्क ने ट्वीट में कई जगह अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
हॉलीवुड मूवी में काम कर चुके अनवर
पाकिस्तानी मूल के एक्टर अनवर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म कैप्टन फिलिप्स और द 51st स्टेट में भूमिका निभा चुके हैं। वे इस समय ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी के कोरेनेशन स्ट्रीट जैसे लोकप्रिय टीवी शो में रोल कर रहे थे। यह शो 1960 से शुरू होकर अब तक चल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला यह प्रोग्राम है। चैनल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मार्क अनवर को बाहर कर दिया गया है।