नई दिल्लीः भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि जंग से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है। कश्मीरियों को अपना फ्यूचर चुनने का हक है। अगर वो भारत में खुश हैं तो उन्हें वहीं रहने दो। यह बयान उन्होंने कोलकाता के अखबार टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कही।
पाकिस्तान ने हमले में हाथ होने से किया इन्कार
इंटरव्यू में अब्दुल बासित ने कहा कि-मैं बताना चाहता हूं कि उड़ी हमले में पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। भारत की ओर से पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क कहे जाने पर बासित बोले-वह महज जुमलेबाजी है। हम भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, मगर उससे कोई हल नहीं निकल सकता। दो देशों के रिश्ते जुमलेबाजी से नहीं चलते।
आग उगलते बयान नहीं तय कर सकते नीति
टेलीग्राफ संवाददाता ने सवाल कियाकि हाफिज और सलाउद्दीन को भारत के खिलाफ जहर उगलने की पाकिस्तान क्यों इजाजत देता है, इस पर बासित ने कहा कि ऐसी आवाजें भारत में भी उठती हैं। लेकिन पाकिस्तान या भारत की पॉलिसी लोगों के आग उगलते भाषणों से तय नहीं होती।