नई दिल्ली: उत्पादक केंद्रों से आवक बढ़ने जबकि उठाव कमजोर रहने से स्थानीय थोक दाल-दलहन बाजार में आज चुनींदा दालों के भाव 500 रुपए क्विंटल तक गिर गए. व्यापार ियों का कहना है कि मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर रहने और दूसरी तरफ बढ़ी आवक के चलते और स्टॉक उपलब्धता काफी होने से चुनींदा दालों के दाम गिर गए.
राष्ट्रीय राजधानी थोक बाजार में उड़द का भाव घटकर 5,800-7,200 रुपए रह गया जबकि गत सप्ताहांत यह 6,300-7,200 रुपए बोली गई थी. दाल-छिल्का, उड़द छिल्का बढ़िया किस्म और धोवा उड़द प्रत्येक 200 रुपए घटकर क्रमश: 6,300-6,400 रुपए, 6,400- 6,900 रुपए और 6,800-7,000 रुपए क्विंटल रह गया. इसी प्रकार चना दाल स्थानीय और बढ़िया किस्म का भाव भी प्रत्येक 200 रुपए घटकर क्रमश: 5,600-6,000 रुपए, 6,600-6,900 रुपए और 7,000-7,100 रुपए प्रति क्विंटल रहा. अरहर और इसकी दाल दड़ा किस्म का भाव 50 और 100 रुपए घटकर क्रमश 4,500 रुपए और 6,400-8,200 रुपए क्विंटल रह गया.
दालों के बंद भाव आज इस प्रकार रहे:- (भाव रपये प्रति क्विंटल) उड़द 5,800- 7,200 रुपए, उड़द छिल्का (स्थानीय) 6,300-6,400 रुपए, उड़द बढ़िया किस्म 6,400-6,900, रुपए, धोया 6,800-7,000 रुपए, मूंग 5,400-5,600 रुपए, दाल मूंग छिलका (स्थानीय) 5,900-6,100 रुपए, मूंग धोया स्थानीय 6,500-7,000 रपये और बढ़िया किस्म 7,000-7,200 रुपए.
मसूर छोटी 4,700-5,000 रुपए, बोल्ड 4,750-5,100 रुपए, दाल मसूर स्थानीय 5,200-5,700 रुपए, बेहतरीन क्वालिटी 5,300-5,800 रुपए, मलका स्थानीय 5,500-5,700 रुपए, बेहतरीन 5,600-5,800 रुपए, मोठ 3,850-4,250 रुपए, अरहर 4,550 रुपए, दाल अरहर दड़ा 6,400-8,200 रुपए.
चना 5,600-6,000 रुपए, चना दाल (स्थानीय) 6,600-6,900 रुपए, बेहतरीन क्वालिटी 7,000-7,100 रुपए, बेसन (35 किलो) शकि्तभोग 2,550 रुपए, राजधानी 2,550 रुपए, राजमा चित्रा 7,400-10,200 रुपए, काबुली चना छोटी 10,000-10,300 रुपए, डाबरा 2,700-2,800 रुपए, आयातित 4,700-5,100 रुपए, लोबिया 5,600-5,800 रुपए, मटर सपेद 2,700-2,725 रुपए और हरी 2,900-3,000 रुपए.
स्टोरी कर्टसी : zee news