
लखनऊ : बीती रात नजदीकी रिश्तेदार की शादी की सालगिरह अटेंड कर वापस आ रहा एक व्यापार ी परिवार की जिंदगी का सफर बीच रास्ते में ही खत्म हो गया। बहराइच जिले में हुए इस भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि परिवार की एक महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी। ये हादसा बहराइच नानपारा हाईवे पर रिसिया मोड़ के पास देर रात में हुआ। जहां व्यापारी परिवार की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में घायल महिला की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल महिला को इलाज के लिये तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया है।
शहर के छावनी चौराहे इलाके के रहने वाले शहर के नामी गल्ला व्यापारी सीताराम केडिया अपनी पत्नी बेटे व बहु के साथ नानपारा में अपने एक रिश्तेदार के वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। बताया जा रहा है कि नानपारा के स्टेशन रोड के सतीश अग्रवाल शादी की 25वीं सालगिरह के कार्यक्रम से वापस लौट रहे सीताराम केडिया की कार रिसिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि पति पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में बुरी तरह व्यपारी की बहु को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे की गूंज से शहर का पूरा व्यापारी समाज स्तब्ध होकर रह गया है। पुलिस टीम ने मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा है।