देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड केु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उर्फ़ TSR ने 23 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध में उन्होनें शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिसमें अधिकारियों के साथ नीति आयोग के समक्ष रखे जाने वाले मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिये कि नीति आयोग के समक्ष सभी बिन्दुओं को स्पष्ट रूप से रखा जाए. हमें उत्तराखण्ड में चौतरफ़ा विकास करना है, बैठक के दौरान राजस्व, कृषि , डिजिटल इंडिया, ईको सेंसिटिव जोन, ग्रीन बोनस आदि बिन्दुओं पर गंभीर रूप से चर्चा की गयी.
सीएम टीएसआर ने ईको सेंसिटिव जोन घोषित होने से प्रभावित होने वाली राज्य एवं केन्द्र की योजनाओं की भी नीति आयोग को विस्तार से जानकारी देने की बात भी कही. सीएम ने कहा कि राज्य से सम्बन्धित सभी मुद्दों को नीति आयोग के समक्ष विस्तार से रखा जाना चाहिये. सूत्रों के मुताबिक़ वह अन्य केंद्रिय मंत्रियों से भी मुलाक़ात कर सकते हैं, इसके अलावा वह पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कुछ गोपनीय मुद्दों को लेकर अलग से भी मुलाक़ात करेंगे.
सीएम टीएसआर ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि हमें नीति आयोग के सामने सारी बातों को स्पष्ट रूप से रखना होगा, केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी ने रात दिन एक कर दिया है वह 16 घण्टों तक जाग कर देश कि सेवा के लिए लगे हुये हैं तो हमको भी उत्तराखण्ड के लिए रात दिन एक करना होगा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, उमाकांत पंवार, सचिव अमित नेगी और आर.मीनाक्षी सुन्दरम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.