
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल पेमेंट के लिए भीम राव अंबेडकर के नाम से भीम एप लांच किया। बगैर इंटरनेट के चलने वाले इस एप से आसानी से डिजिटल पेमेंट होगा। आपका अंगूठा, आपका बैंक स्लोगन वाले इस एप के नाम को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यूपी चुनाव में बसपा मुखिया मायावती के दलित वोटबैंक में सेंधमारी के लिए एप का नाम अंबेडकर पर रखा गया है। तालकटोरा स्टेडियम मेंं डिजिधन योजना के मौके पर मोदी ने यह घोषणा की।
मोबाइल बैकिंग से भारत रचेगा इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑनलाइन बैकिंग से भारत इतिहास रचेगा। पूरी तरह से पैसे का आदान-प्रदान पारदर्शी होगी। भुगतान की प्रक्रिया बहुत आसान होगी। महज एक अंगूठे की छाप से ही आप भुगतान कर सकेंगे। मोदी ने एप का नामकरण भीराव अंबेडकर के नाम होने का कारण भी बताया। कहा कि देश में अंबेडकर ने हमेशा दबे-कुचले लोगों के लिए काम किया। हाशिये पर रहे लोगों के उत्थान के लिए काम किया। इस नाते हमने भीमराव अंबेडकर के नाम पर इस एप को रखा है। मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग गूगल पर चेक करेंगे कि यह भीम एप क्या है। पहले तो उन्हें महाभारत की लड़ाई के बारे में जानकारी मिलेगी। फिर जब अंदर घुसेंगे थोड़ा तो पता चलेगा कि देश में अंबेडकर नाम के महापुरुष भी थे, जिन्होंने गरीबों के लिए काम किया।