दिल्ली : केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी डॉ. निकुंज अग्रवाल के दफ्तरों पर आज CBI ने छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार के उप सतर्कता सचिव केएस मीणा की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज किया था.
इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज FIR में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के सीनियर रेसिडेंट निकुंग अग्रवाल और अस्पताल के निदेशक अनुप मेहता के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
इस संबंध में बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने आरोप लगाया था कि अग्रवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवला के एक करीबी रिश्तेदार के दामाद हैं, इसी वजह से उन्हें सारे कायदे-कानून ताक पर रखकर ये पद दिया गया.
सतर्कता आयोग ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अग्रवाल को साल 2015 में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में एड-हॉक बेसिस पर सीनियर रेसिडेंट पोस्ट पर नियुक्त किया गया, जबकि अस्पताल में ऐसा कोई पद नहीं था और ना ही ऐसी किसी रिक्ती के लिए विज्ञापन दिया गया.
इसके साथ ही इस विजिलेंस विभाग का कहना है कि अग्रवाल ने अस्पताल में नियुक्ति के लिए 6 अगस्त, 2015 में हाथ से लिखकर एक आवेदन दिया और इसके चार दिनों बाद ही बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे गई.