
वाराणसी : प्रदेश में भले सरकार बदल गई हो, लेकिन अपराधियों के हौसले उसी तरह बुलंद हैं. इसके बानगी शनिवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र में देखने को मिली. भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम इलाके चौक में डकैतों ने असलहे के बल पर दस करोड़ के सोने-चांदी के जेवर लुटे और चलते बने. चौक थानाक्षेत्र के ठठेरी बाजार इलाके में सराफा संजय अग्रवाल की सीताराम ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी एक आभूषणों का शो-रूम है. शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे छह अज्ञात बदमाशों ने मय असलहा इस दुकान पर धावा बोला और लगभग दस करोड़ के सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए.
दस करोड़ रुपये की कीमत के जेवरात लूटे गए
कारोबारी संजय अग्रवाल ने पुलिस के सामने घटना बयां करते समय गहनों की कीमत का खुलासा करते हुए बताया कि लगभग दस करोड़ रुपये की कीमत के जेवरात लूटे गए हैं. पुलिस भी कारोबारी की दी हुई जानकारी के आधार पर लुटे गए आभूषणों कीमत का आंकलन कर रही है. कारोबारी के मुताबिक़ दुकान के द्वितीय तल पर ग्राहक बन कर 2 लोग आए और लॉकेट दिखाने को कहा. बाद में उनके 4 और साथियों ने दुकान में मौजूद सारे लोगो को असलहे की नोक पर ले लिया और सीसीटीवी के डीवीआर को पटक के तोड़ने के साथ दुकान में मौजूद लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिए. इसके बाद दुकान के शोकेस और अलमारी से सारा माल बटोर का एक काले बैग में भर कर फरार हो गए.
नाकाबंदी कर सुरक्षा जांच शुरू
लूट की सूचना पर मौके पर प्रभारी एसएसपी आशीष तिवारी आईजी जोन एन रविन्द्र, सहित कई आलाधिकारी पहुंचे और आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को पहचानने का प्रयास जारी है. इसके साथ ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर सुरक्षा जांच की जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर जांच में जुटी है, आसपास की दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे है. बता दें, सीताराम ज्वेलर्स शहर की बड़ी फर्मो में शुमार है और पूर्वांचल से लेकर बिहार तक इनका व्यापार फैला हुआ है. बता दें कि तीन वर्ष पूर्व भी लुटेरों ने इसी ज्वेलरी शो-रूम के एक कर्मचारी हरे-कृष्णा अग्रवाल को गोली मार हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.