लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र का नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र रखा है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हमने यूपी में अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनकी राय ली है. बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर घूम कर लोगों के बीच काम कर रहे हैं.
बीजेपी के घोषणापत्र की अहम बातें
छात्रों को लैपटॉप के साथ एक जीबी फ्री डेटा देने का वादा.
डेढ़ लाख पुलिस पद तुरंत भरे जाएंगे.
अवैध पशु कत्लखाने बंद किए जाएंगे.
डॉयल 100 को प्रभावी बनाने के लिए इस सेवा को अपग्रेड करेंगे.
यूपी की जनता को 15 मिनट में पुलिस की सुविधा मिलेगी. सभी फरार अफराधियों को 45 दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा.
यूपी में सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
हमारी सरकार किसानों के कर्ज माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा.
यूपी में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को 5 साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाकर दम लेंगे.
यूपी में हमने 30 लाख लोगों से उनकी राय जानी है
अमित शाह के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे
किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं लिया जाएगा
हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक 371 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें से 80 दलित और करीब 130 विभिन्न पिछड़ी जाति के उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में 71 पर जीत दर्ज की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है जबकि बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है.