देहरादून: 7 बार से विधायक हैं पर रहने को एक घर तक नहीं, यक़ीन करना भले ही मुश्किल हो लेकिन सच तो यही कि इन विधायक साहब के पास न तो घर है और न ही कोई अचल संपत्ति, जी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वर्ष 1989 से लगातार सात बार विधायक रहे भाजपा नेता हरबंस कपूर के नाम अपना मकान तक नहीं है। उनकी आजीविका विधायक के वेतन के अलावा जीवन बीमा पॉलिसी के कमीशन से चलती है।
हरबंस कपूर कर रहे 35 साल से विधायकी
देहरादून कैंट से नामांकन कराने वाले भाजपा प्रत्याशी हरबंस कपूर ने शपथ पत्र से यह बात सामने आई। उनकी पत्नी को शिक्षण कार्य से वेतन और जीवन बीमा पॉलिसी से कमीशन मिलता है। कपूर और उनकी पत्नी सविता कपूर के नाम कोई वाहन भी नहीं है।
इंदिरानगर कालोनी में 4500 वर्ग फुट में बने आवासीय मकान में उनकी पत्नी की पचास फ़ीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटों, नज़दीकी रिश्तेदारों और उनकी शिक्षण संस्था को 18 लाख 22 हजार 546 रुपये ऋण दिया हुआ है। हालांकि उनके पास लगभग साढ़े 37 लाख रुपये की चल संपत्ति है। जिसमें विभिन्न बैंक खातों में जमा रकम, साढ़े चार लाख रुपये कीमत के गहने भी शामिल हैं।