नई दिल्ली : एक लड़का और लड़की रोड पर ही कार में आपत्तिजनक हालत में एक कार में दिखे. इसके बाद कपल को गांव वालों ने पकड़ा लिया ओर जमकर पीटाई करी . इस कार का रजिस्ट्रेशन गुजरात के वडोदरा का है. इससे यह साबित होता है कि य कपल वडोदरा का ही है. यह वीडियो सोशल माडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है.
कार में आपत्तिजनक स्थिती में थे कपल...
रास्ते पर कार खड़ी कर उसमें रंगरेलियां मनाते हुए कपल को लोगों ने पकड़ लिया. वहां अचानक ही लोगों आ जाने से दोनों कपड़ पहनने लगा. कार में सेक्स करते देखकर लोगो का पारा चढ़ जाता है . वे लोग दोनों को मारने लगते है. मारते हुए वह जिस शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है उससे लगता है. उससे लगता है कि यह घटना गुजरात से बाहर की है. कुछ भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.