मुंबई : M टीवी के रियलिटी शो की स्टार जोर्डी क्लो फेरी हमेशा ही अपना बोल्ड ड्रेसेस और बिंदास अंदाज की वजह से खबरों में छाई रहती है. लेकिन इस बार क्लो ने बोल्डनेस की सारी हदें ही पार कर दी है . ये टीवी स्टार नहाने के बाद सड़क पर तौलियां में बाहर आ गई. पिंक कलर का एक तौलिया क्लो ने अपने सिर पर लपेट रखा था. और दुसरे तौलिया से अपना शरीर छुापाया था . वह अपने शरीर को ढकने की कोशिश करते हुए भारीभरकम सामान गाड़ी से निकालने लगी. लेकिन बॅाक्स में के साथ लहराते हुए तौलिया भी नीचे गिर गई. उन्होने किसी तरह से तौलिया संभालने की कोशिश की , लेकिन तब वहां मौजूद मीडिया वालो ने उनकी तमाम तस्वीरों खींच लीया. इस सामान की डिलीवरी थोडी देर पहले ही हुई थी. उन्होनें जल्दी से अपनी तौलिया को सही करके सामान उठाया और वहां से चलती बनीं.
वीडियो श्रोत : daily mail