नई दिल्ली: बिग बॉस का सीजन 10 का अपना ही मजा ही सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं घर में रोज नई-नई बातें सुनने को मिलती हैं तो वहीँ ड्रामा भी कम नहीं होता घर में. 28वें दिन की शुरुआत अगर किसी के लिए अच्छी नहीं रही तो वो थे नवीन जो घर से बाहर हो गए. घर में सलमान खान ने अपने ही गाने ‘जुम्मे की रात’ पर परफॉर्म किया तो वहीँ उनके साथ सिंगर हिमेश रेशमिया भी स्टेज पर उनके साथ नजर आये
हिमेश कर रहें हैं अपनी एल्बम का प्रचार
हिमेश अपनी म्यूजिक एलबम ‘आप से मौसिकी’ का प्रचार करने के लिए घर में पहुंचे थे. इसके बाद वह सलमान के साथ अपना गाना गाते हैं. साथ ही कहते हैं कि उन्होंने फिल्म हीरो में बेहतरीन गाना गाया है. सलमान कहते हैं कि मैं तो 45 मिनट में गाना गा के निकल जाता हूं इसके बाद इन्हें छह दिन लगते हैं उसके सुर ठीक करने में. वहीं सलमान हिमेश के बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ बिताए कुछ पलों को दिखाते हैं.
फूट-फूट कर रोए स्वामी ओम जी
सलमान खान ने जैसे ही कहा कि इस बार घर से बाहर नवीन हो रहे हैं. तभी से स्वामी ओम जी की आँखों से आंसू निकलने लग गये. बाबा जी ने कहा कि सिर्फ वही था जो मेरे लिए सबसे लड़ता था. नवीन बाहर जाते समय कहता है कि घर में अगर लोपा और मोना नहीं होती तो वह यहां नहीं रह पाते. इस तरह वीकेंड का वार में एक बार फिर आम जनता से आया सदस्य बिग बॉस के घर से बेघर हो जाता है.