नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 'मोस्ट एलिजेबल बैचलर' यूंही नहीं माना जाता. फिल्म स्टार्स या क्रिकेटर्स के लिए उनके फैन्स में जैसी दीवानगी दिखती है, वैसा ही कुछ नज़ारा सोमवार को जहानाबाद में दिखा. दरअसल, तेजस्वी को पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया जाना था. रास्ते में जहानाबाद भी आता है. जहानाबाद के बीएड कॉलेज की लड़कियों को पता चला कि तेजस्वी यादव सड़क के रास्ते से आ रहे हैं तो कई लड़कियां गुलाब का फूल लेकर कॉलेज के बाहर आ खड़ी हुईं और उनका इंतज़ार करने लगीं.
कार से उतर कर तेजस्वी ने 30-40 लड़कियों से एक-एक कर गुलाब के फूल लिए. लड़कियों ने इस मौके पर तेजस्वी को वैलेन्टाइऩ्स डे की बधाई भी दी. तेजस्वी ने कार में रवाना होने से पहले सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
दरअसल, बिहार में कुछ वक्त पहले एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर तेजस्वी यादव को शादी के लिए 44,000 प्रस्ताव आए थे. हालांकि तेजस्वी यादव ने तब साफ किया था कि उनकी शादी को लेकर जो भी फैसला होगा, वो उनके माता-पिता तय करेंगे.