नई दिल्ली: टीम इंडिया की जान भारतीय तेज़ गेंदबाज इरफ़ान पठान एक समय में भारतीय क्रिकेट टीम की शान माने जाते थे। भारतीय क्रिकेट फैंस की पहली पसंद रहे इस खिलाड़ी को खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। लंबे समय से टीम से बाहर इरफान एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वो अपने खेल के वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से छाए हुए है।
दरअसल नागपुर में 8 फरवरी को एक समारोह के दौरान इरफान ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद आप सभी को इरफान से दोबारा मोहब्बत हो जाएगी। पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए खुद इरफान ने बताया कि एक बार लाहौर की एक कॉलेज छात्रा ने मुझसे सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी इंडिया के लिए क्यों खेलते हो, जिसे सुनकर मैं एकदम हैरान रह गया था लेकिन मैंने जब उसके सवाल का जवाब दिया तो उसकी बोलती बंद हो गई।
इरफान ने कहा कि मैं मुसलमान होने से पहले एक भारतीय हूं और मुझे भारतीय होने का गर्व है। यह घटना आज भी मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि क्रिकेट कैरियर के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुई, जिस पर मैं गर्व कर सकता हूं। फ़िलहाल इरफान पठान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।