पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की गठबंधन सरकार में फिर से अपहरण का काला कारोबार लौटता दिख रहा है। भागलपुर जिले से एक एमबीबीएस छात्रा को दिनदहाड़े बदमाश उठा ले गए। इसके बाद परिवार वालों को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
छठ पूजा के लिए कॉलेज से आई थी घर
अपहृत छात्रा कर्नाटक के बेलगाम स्थित मेडिकल कालेज से चिकित्सा में एमडी की पढ़ाई कर रही है। वह इन दिनों छठ पूजा के लिए घर आई थी। वह दादाजी से मिलने लालबाग स्थित घर गई थी। वहां से लौटने के दौरान अचानक लापता हो गई। परिवार वालों के मुताबिक बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे परेशान घर वालों ने तिलकामांझी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिवार वाले कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। वे खासे डरे हुए हैं।