पटना: बिहार के बक्सर में एक ही गांव को 500 लोगों का सामुहिक धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि सभी लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई बनाया गया है. गांव में बाकी बचे लोगों पर भी लगातार घर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा है.
गोपनीय तरीके से हुआ काम
बक्सर जिले के चौंगाई गांव में महादलित हिंदुओं का धर्म परिवर्तन इतने गुपचुप तरीके से हुआ की किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. हालांकि, अब मामला उजागर होने के बाद पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में हडकंप मच गया है. आरोप है कि गांव में बाकी के बचे लोगों पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला जा रहा है.
गांव में रहते हैं 100 परिवार
बक्सर जिले के चौंगाई गांव में करीब 100 परिवार रहते है. जिसकी आवादी करीब एक हजार के आस पास है. गांव में मुसहर जाती के लोग रहते हैं और पूरा गांव जिसे अपना नेता मानता था उसने ही सबसे पहले धर्म परिवर्तन कर लिया. जिसके बाद उसके साथ आए ईसाई लोगों के समझाने पर इस बिरादरी की आधी आबादी ईसाई बन गई