नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार इलाके में बीएसईएस द्वारा बिजली के खंभे के लिए खोदे गए गड्ढ़े में गिरने से युवक की मौत हो गई। नेबसराय थाना पुलिस ने बीएसईएस बिजली कंपनी के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि शनिवार शाम तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि (30) एल-1, अस्थल मंदिर के पास संगम विहार में परिवार के साथ रहता था। उसके परिजनों में पत्नी, दो बच्चे व छोटी बहन है। वह साकेत में ड्राइवरी की नौकरी करता था।
रवि शुक्रवार को ड्यूटी पर गया था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। रवि तड़के पांच बजे अस्थल मंदिर के पास बीएसईएस द्वारा स्ट्रीट लाइट के लिए खुदवाए गए गहरे गड्ढ़े में पड़ा हुआ मिला।
लोग उसे गड्ढ़े से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना नेबसराय थाना पुलिस को दी गई।