लखनऊ : यूपी का सीएम चुने जाने को लेकर सूबे की राजधानी में शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में विधानमण्डल दल की बैठक बुलाई गयी है.शाम साढे 4 बजे से लोक कल्याण भवन में आयोजित इस बैठक केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में होगी, जिसमें बीजेपी के जीते हुए विधायकों से मुख्यमंत्री का सुझाव माँगा जायेगा.
केंद्रीय नेतृत्व में बैठक
यह जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि बैठक की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक की सूचना प्रेषित की जा चुकी है. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समलित होगें. इस बैठक में विधायकों से मिली राय को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दी जाएगी. इसके बाद यूपी के सीएम के नाम की घोषणा शाह करेंगे.