नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन भाजपा में शामिल हो गई हैं। बताया जाता है कि उनके साथ कशिश खान ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। दोनों मंगलवार दोपहर भाजपा कार्यालय पहुंची थी। रिमी सेन ‘क्योंकि, गोलमाल, आवारा पागल दीवाना’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अदाकारी के जौहर दिखा चुकी हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद रिमी ने कहा, ”मैं पीएम मोदी से इस्पायर्ड हूं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा करूंगी।”
रिमी सेन के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशिश खान भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं, ख़बरों के मुताबिक जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी पार्टी के ऑफिस पहुंचने वाले हैं।
बता दें कि रिमी सेन बिग बॉस की सबसे महंगी प्रतिभागी थी, दरअसल इस बात का खुलासा हुआ था, खबर मिली है कि बार बार घर से बाहर जाने की बात करने वाली रिमी को शो में आने के लिए 2 करोड़ रूपए दिए गए थे, इसी कारण रिमी शो को जीतने में इंट्रेस्टेड नहीं थी, क्योकि शो के विनर को इससे कम ही रकम मिलेगी।