नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाले परेड के दौरान गुजरात के कच्छ की लोककला और जीवन शैली के दर्शन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज भाई मोदी और उनकी टीम ने गुजरात की इस झांकी को तैयार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात के कच्छ जिले से काफी लगाव है। राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कच्छ में भूकंप पुनर्वास को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के साथ यहां की कला, संस्कृति और व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान दिया। साथ ही कच्छ को पर्यटन के रूप में विकसित करने में बड़ी भूमिका अदा की। इसीलिए इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर गुजरात की झांकी का थीम कच्छ पर रखा गया।
झांकी में कच्छ की संस्कृति के साथ यहां के हस्तकला के नमूने, कशीदाकारी, विषम मौसम में रहने के लिए मिट्टी और घास से तैयार भूंगे आदि को शामिल किया गया है। परेड के बाद 31 जनवरी तक झांकी को प्रदर्शन के लिए लालकिले में रखा जाएगा।