देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी से नेताओ का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला ख़त्म नही हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से दो राज्यों के सीएम रहे एनडी तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर आज बीजेपी में शामिल हो गए। साल 2002 से लेकर साल 2007 तक वह कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। इससे पहले उत्तराखंड में बीजेपी टिकट बंटवारे के दिन कांग्रेस के एक और दिग्गज कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने यशपाल आर्य और उन्हें बेटे को टिकट भी दिया। एनडी तिवारी के बीजेपी में शामिल होने के पीछे जहाँ बीजेपी अपना ब्राह्मण वोटबैंक देख वहीँ कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत के लिए यह एक बड़ा झटका है।
तिवारी कांग्रेस में एक बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर देखे जाते रहे हैं। कुछ दिन पहले तिवारी को हरीश रावत सरकार ने 'उत्तराखंड सम्मान' तक से नवाजा था। जिसको लेकर बीजेपी ने एनडी तिवारी पर आरोप भी लगाया था कि उत्तराखडं राज्य बनने का तिवारी ने हमेशा विरोध किया था।
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही हैं कि एनडी तिवारी कांग्रेस में अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन जब उन्हें टिकट नही मिला तो उन्हें बीजेपी का रुख करना पड़ा। हालाँकि बीजेपी उन्हें टिकट देगी या नही यह अभी देखना बाकी है। इससे पहले और सीएम विजय बहुगुणा भी बीजेपी में शामिल हुए तो बेटे सौरभ बहुगुणा को बीजेपी ने सितारगंज से टिकट दे दिया। वैसे इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आये सभी नेताओं की मुराद पूरी की है। कांग्रेस से आये सभी बागी नेताओं को टिकट दिया है। जिसको लेकर बीजेपी के कई नेताओं को नाराजगी भी है।