लखनऊ : यूपी के चुनावी अखाड़े में श्मशान और कब्रिस्तान को लेकर छिड़ी जंग में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के कूद जाने से नया सियासी मुद्दा गरमाने लगा है. दरअसल मंगलवार को साक्षी महाराज ने कहा कि देश में कब्रिस्तान की जरुरत नहीं है, सभी को अंतिम संस्कार के तौर पर ही जलाना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी होती है.
बीजेपी सांसद बोले होना चाहिए दाह
साक्षी महाराज ने कहा- चाहे नाम कब्रिस्तान हो या श्मशान हो, दाह होना चाहिए. किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है. पांच करोड़ साधु हैं सबकी समाधि लगे तो कितनी जमीन जाएगी. 20 करोड़ मुस्लिम हैं सबको कब्र चाहिए हिंदुस्तान में जगह कहां मिलेगी.
पीएम मोदी ने दिया था बयान
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर एक गांव को कब्रिस्तान के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है तो उसे श्मशान भूमि के लिए भी पूंजी उपलब्ध कराई जानी चाहिए. अगर आप रमजान पर बिजली आपूर्ति कराते हैं तो आपको दिवाली के लिए भी ऐसा करना चाहिए. इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समूचे विपक्ष ने पीएम पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला बयान बताया था.