... इसी तरह, 29 साल की कंगना का यह तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे पहले वह ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पिछले साल ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. इस पुरस्कार से इस साल सम्मानित होना इस अभिनेत्री के लिए बड़ा सम्बल बन गया होगा, क्योंकि वह ऋतिक रोशन के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं. इसी तरह इस बार ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया और निर्देशक एस एस राजामौली तथा निर्माता शोबू यरलागदा एवं प्रसाद देवीनेनी ने स्वर्ण कमल, नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र ग्रहण किया. इसी क्रम में, संजय लीला भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ग्रहण किया तो इस फिल्म को अलग अलग श्रेणियों में पांच और पुरस्कार भी मिले. सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल फिल्म साबित हुई थी. जाहिर है, जिन फिल्मों और कलाकारों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है, उनका उत्साह चौगुना हो गया होगा तो अन्य कलाकार और निर्माता-निर्देशक भी इस बात से प्रेरित हुए होंगे. सामाजिक सन्दर्भ में अगर थोड़ा पीछे देखते हैं तो, भारत के बहुत सारे ...
... Read this full article >>> http://editorial.mithilesh2020.com/2016/05/hindi-article-on-bollywood-film-awards.html ]
Hindi article on bollywood, film awards, Mithilesh