नई दिल्ली : मोदी सरकार जहाँ बीफ को लेकर सख्त दिखाई दे रही हैं वहीँ बीजेपी के दलित नेता और सांसद उदित राज का कहना है कि जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने बीफ खाकर ओलंपिक में मैडल जीते। उदित राज ने ट्वीट कर कहा कि ''जमैका के उसैन बोल्ट बेहद गरीब थे, तब उनके ट्रेनर ने उन्हें बीफ खाने की सलाह दी, और उसके बाद उन्होंने ओलंपिक ने 9 गोल्ड मेडल जीते।
उदित राज के इस ट्वीट के बाद कई लोग उनकी ट्विटर पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि भाजपा सांसद उसैन बोल्ट का उदाहरण देकर लोगों को बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। चूंकि बीजेपी का रुख बीफ को लेकर कड़ा रहा है और दादरी कांड के बाद तो बीजेपी कई लोगों के निशाने पर भी आयी थी। इसलिए बीजेपी के सांसद का बीफ को लेकर दिया गया यह बयान बीजेपी के समर्थकों को रास नहीं आ रहा है और वो ट्विटर पर उनको जवाब दे रहे हैं।
ट्विटर पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद उदित राज ने अपने इस ट्वीट पर सफाई भी दी, और कहा ''मैंने बीफ खाने की वकालत नहीं की है, मैंने तो वही वही लिखा जो उसैन बोल्ट के ट्रेनर ने कहा था। उन्होंने कहा 'ग़रीबी और ख़राब व्यवस्थाओं के बावजूद यूसैन बोल्ट ने नौ गोल्ड मेडल जीत लिए। उसी तरह से हमारे खिलाड़ियों को भी इसी तरह से जीतने के रास्ते खोजने होंगे।