New Delhi:बीते साल कई नए फीचर्स ला चुका WhatsApp अब एक और बदलाव लाया है। व्हाटसअप ने अपने नए फीचर को बहेतर बनाया है। अब इसके जरिए यूजर्स फोटो, विडियो और GIF के जरिए अपने मॉमेंट्स को फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस फीचर को वॉट्सऐप अपने आठवें 'जन्मदिन' के मौके पर लाया है।
अभी तक डिफॉल्ट रूप से वॉट्सऐप स्टेटस दिखता था 'Hey there, I'm using WhatsApp.' वॉट्सऐप स्टेटस में अभी कुछ डिफॉल्ट मेसेज सेट किए जा सकते थे या फिर खुद से टेक्स्ट लिखा जा सकता था ज्यादा से ज्यादा स्माइली ऐड करके अपने स्टेटस को अच्छा बनाया जा सकता था मगर अब यह फीचर और मजेदार हो गया है। खासकर उन लोगों के लिए जो दिन में कई बार अपना स्टेटस अपडेट करते हैं।
वॉट्सऐप स्टेटस में टेक्स्ट की जगह आप छोटा सा विडियो पोस्ट कर पाएंगे। अभी ऐसा फीचर इंस्टाग्राम में (Instagram Stories) है जो बहुत हद तक स्नैपचैट के इसी नाम वाले फीचर जैसा है। अब आप वॉट्सऐप पर फोटो, विडियो और GIF शेयर किए जा सकेंगे, जिन्हें कोई भी देख सकेगा। वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट 24 घंटों बाद अपने आप गायब जाएगा।