नई दिल्ली : साल 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मुझे वाराणसी माँ गंगा ने बुलाया है जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि “पीएम कहते हैं कि मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन हम बनारस गए तो लोग कह रहे थे, कि गंगा मां खोज रही थी कहां गया मेरा बेटा”।
पटना में गंगा की अविरलता पर हो रहे एक एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के सीएम ने कहा कि गंगा की स्थिति को देखकर तो रोना आता है। दरअसल नीतीश कुमार ने यह बयान देकर पीएम मोदी के गंगा मां वाले बयान पर चुटकी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में लोक सभा चुनाव के दौरान बनारस में रैली में यह बात कही थी।
पीएम मोदी ने कहा था, “मैं यहां आया नहीं हूं बल्कि मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।” इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने इस पर कहा था कि ‘मोदी ने कहा कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती हैं?’