नई दिल्ली : गोवा में होने जा रहे आगामी ब्रिक्स (BRICS) शिकार सम्मलेन के 'लोगो' (logo) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस बार ब्रिक्स सम्मलेन के 'लोगो' को बीजेपी के चुनाव चिन्ह ''कमल' को बनाया गया है जिसके पीछे बीजेपी का प्रचार करने की नीयत है।
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी कर दी है। एक अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने चुनाव आयोग को पात्र लिखकर मांग की है कि बीजेपी के चुनाव चिन्ह को जब्त किया जाये।
शांताराम नाईक ने लिखा है कि ब्रिक्स समिति द्वारा लोगो को बीजेपी के चुनाव चिन्ह की तरह बनाना चुनाव चिह्न (आरक्षण व आवंटन) आदेश-1968 के खिलाफ है। गौरतलब है कि 15-16 अक्टूबर को गोवा ब्रिक्स सम्मलेन होने जा रहा है और इसके सदस्य देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी थी कि सरकारी पैसों से होने वाले किसी भी कार्यकम में पार्टी के चिन्ह का प्रयोग करना सही नही है। ऐसा करने पर पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त भी किया जा सकता है।