नई दिल्ली : गोवा में चल रहे ब्रिक्स सम्मलेन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भाग ले रहे हैं वहीँ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थानीय लोगों ने चीनी झंडा लहराते देखा।
इस झंडे में चीन से मदद मांगने का सन्देश लिखा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू कश्मीर चीनी झंडा दिखा। इससे पहले भी चीनी राष्ट्रपति ने जब भारत का दौर किया था तब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस गए थे।
गोवा पहुंचे रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच 18 समझौते होने हैं। इन समझौतों में एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ट्राइअम्फ की खरीद के लिए कई अरब डॉलर के करार पर दस्तखत हो सकते हैं।
इस बार ब्रिक्स सम्मलेन में भारत आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा। हालांकि चीन के रुख से साफ़ है कि वह पाकिस्तान का साथ देगा। वहीँ बीते समय में भारत और अमेरिका की दोस्ती मद्देजनर रूस की पाकिस्तान और चीन से नजदीकी बढ़ी है। जिसको देखते हुए यह कहना अभी सही नही होगा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरने के मामले में रूस का रुख क्या होगा।