ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक बम धमाका हुआ. ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक इस धमाके में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बता दें कि जब यह धमाका हुआ उस दौरान मैनचेस्टर अरीना में पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे का म्यूजिक कॉन्सर्ट हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अरियाना ग्रांडे फिलहाल सुरक्षित हैं. ब्लास्ट के फौरन बाद एरेना को खाली करवा लिया गया. ब्लास्ट के बाद मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है
कुछ चश्मदीदों ने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एरेना की टिकट खिड़की के पास हुआ. जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां 21 हजार लोगों के आने की क्षमता है.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हमले के शिकार लोगों के प्रति संवेदना जताई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर हमले को लेकर शोक जाहिर किया. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
इस बम धमाके के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी. पुलिस हर संदिग्ध जगह पर बम धमाके से जुड़े लोगों को तलाश कर रही है. पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है.