श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने इंदौर-जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस (रेलगाड़ी संख्या 12919/12920) को 1 जून से श्री माता वैष्णो देवी-कटरा तक चलाने का फैसला किया है सोमवार से इसके लिए रिजर्वेशन पर लिंक भी खुल गई.
अभी तक मालवा एक्सप्रेस जम्मू तक ही जाती थी. इसके बाद जो यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते थे, उन्हें कटरा तक बस या किसी अन्य ट्रेन से जाना पड़ता था, लेकिन जम्मू से कटरा के बीच चलने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है. लंबे समय से मालवा एक्सप्रेस को कटरा तक बढ़ाए जाने की मांग चल रही थी इस महीने रेलवे बोर्ड से इसकी स्वीकृति मिल गई.
यह रहेगा शेड्यूल 12919(इंदौर-जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस)- ये ट्रेन शाम 4.25 बजे जम्मू पहुंचेगी और यहां से रवाना होकर शाम 6.25 बजे कटरा पहुंचेगी. 12920(जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस)- ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.25 बजे कटरा से रवाना होगी और सुबह 8.35 बजे जम्मू पहुंचेगी. जम्मू से 9 बजे रवाना होगी.
इन-इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन इंदौर-जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस बजाल्ता, सांगर, मनवाल, रामनगर जेएंड के और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. मालवा एक्सप्रेस इंदौर जम्मूतवी के बीच सुपरफास्ट के रूप में तथा जम्मूतवी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच नॉन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी. उधमपुर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 54652 पैसेंजर एक जून से रद्द कर दी जाएगी.