लन्दन : लिस्बन संधि में आर्टिकल 50 के तहत ब्रिटेन की तरफ से आधिकारिक रूप से नोटिस दे दिया गया है। इसके साथ ही ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से अलग होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेग्जिट की प्रक्रिया इस प्रकार होगी।
29 मार्च: को आर्टिकल 50 के तहत नोटिस भेजा गया
30 मार्च: को ग्रेट रिपील बिल (ब्रेक्सिट से जुड़ा बिल) को प्रकाशित किया जाएगा
31 मार्च: यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क बातचीत के दिशानिर्देशों को प्रकाशित करेंगे
29 अप्रैल: यूरोपीय यूनियन के सम्मेलन में बाक़ी बचे सदस्य बातचीत के दिशानिर्देशों को स्वीकार करेंगे
ग्रेट रिपील बिल को संसद सत्र की शुरुआत में रखा जाएगा
आमने-सामने औपचारिक बातचीत शुरू होगी
ग्रेट रिपील बिल संसदीय निगरानी को भेजा जाएगा
ईयू प्रमुख वार्ताकार मिशेल बर्नइयर शुरुआती बहस को आगे बढ़ाएंगे
2018
ग्रेट रिपील बिल को राजपरिवार से सहमति मिलेगी
संसद को विषम परिस्थिति में अगला क़ानून पास करना पड़ सकता है
संसद के दोनों सदनों और यूरोपीय काउंसिल में वोटिंग होगी
2019
दो साल की इस वार्ता पर विराम लग जाएगा और ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से अलग हो जाएगा