नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रीति पटेल ने नोटबंदी पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। मोदी की तारीफ करते हुए नोटबंदी को कालेधन पर रोक लगाने की दिशा में बिल्कुल सही कदम बताया है। बता दें प्रीति पटेल भारतीय मूल की हैं।
प्रीति पटेल ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद, गैरकानूनी सौदों और व्यापार के खिलाफ दुनियाभर में “कड़ा संदेश” गया है। ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री ने कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार के मूल कारकों से निपटने के लिए एक सही कदम है। उन्होंने कहा कि विश्व में काफी अधिक मात्रा में कालाधन घूम रहा है जिससे आतंकवाद और अवैध व्यापार का वित्तपोषण होता है। विश्व को यह कड़ा संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की जानी चाहिए कि अवैध सौदों और व्यापार का दौर समाप्त हो चुका है।
ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल ने पीएम मोदी की तारीफ सें पढ़े कसीदे, कहा- नोटबंदी बिल्कुल सही कदम
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे की कैबिनेट की प्रमुख सदस्य प्रीति पटेल न सिर्फ कई बार मोदी के उठाए कदमों के समर्थन में बोल चुकी हैं बल्कि उनके प्रयासों को ब्रिटेन के समर्थन की जरूरत भी जता चुकी हैं। हाल ही में भारत यात्रा से पहले उन्होंने कहा था कि भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का विजन अद्भुत है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा में काफी मजबूती से बदलाव किया है। उन्होंने दिखाया है कि भारत सिर्फ उभरता हुआ देश ही नहीं, बल्कि प्रगतिशील और अभिनव भी है।