पुणे : 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद कालेधन की दिशा में एक बड़ी नगदी जब्त हुई है। पुणे में एक प्रोपर्टी ब्रोकर के पास से क्राइम ब्रांच ने 1.11 करोड़ के नोट बरामद किये हैं। ये सारे नोट 500 और 1000 के थे। पुलिस के अनुसार ब्रोकर अंकेश अग्रवाल इस काले धन को कुछ एजेंट के जरिये 30 प्रतिशत कमीशन पर बदलवाने की फिराक में था।
क्राइम ब्राँच का कहना है कि एक गुप्त जानकारी के आधार पर उन्होंने यह कार्रवाई की जब वह अपने कुछ दोस्तों से शिवजीनगर इलाके में मिलने वाला था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक जाल बिछाकर अग्रवाल के पास से 1.11 करोड़ जब्त कर लिए। ये सारा कैश अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिया जा चुका है।