नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुजन समाजवादी पार्टी के खातों में बड़ी रकम का खुलासा किया है। ईडी ने यूनियन बैंक के करोलबाग स्थित ब्रांच पर छापा मारा। ख़बरों के अनुसार इस छपेमारी में बीएसपी के खातों में 104 करोड़ रूपये और मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते से 1.43 करोड़ रूपये का डिपॉजिट पकड़ा गया है।
इस दौरान ईडी को अपनी जाँच में पता चला है कि 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1 करोड़ 43 लाख रूपये के पुराने नोट जमा किये गए। ख़बरों के अनुसार ईडी नोटबंदी के बाद खातों में जमा हुई राशि की जाँच कर रह थी। इस दौरान उसे पता चला कि यूनियन बैंक के करोलबाग स्थित ब्रांच में दो खातों में बड़ी रकम जमा हुई है। अब ईडी ने बैंक के खातों की केवाईसी डॉक्यूमेंट और सीसीटीवी फुटेज की मांग की है।
इनकम टैक्स विभाग ने भी कसा था बसपा पर शिकंजा
उत्तरप्रदेश का इनकम टैक्स विभाग इसके लिए पूरी रणनीति भी तैयार कर चुका है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मायावती के खिलाफ इन मामलों को लेकर हलचल इस अक्टूबर महीने से शुरू हो गई थी। मायावती पर जिन मामलों को लेकर आयकर विभाग जांच पड़ताल कर सकती हैं उनमे साल 2012 में बीजेपी नेता किरीट सौमैया द्वारा की गई वह शिकायत भी है जिसमे कहा गया था कि मायावती ने बड़ी मात्रा में आर्थिक मामलों में गड़बड़ी की। वहीं दूसरी शिकायत खुद बीजेपी के नेता कलराज मिश्र की है।
इसमें आरोप लगाया गया था कि मायावती के भाई आनद कुमार ने कई फर्जी कंपनियां बनाई। आयकर विभाग ने ये तमाम याचिकाएं कार्रवाई के लिए प्रिसिपल सेक्रेटरी को भेज दी हैं। गौरतलब है कि मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ पांच याचिकाओं को एक्स श्रेणी में रखा गया है।