नई दिल्ली: एक तरफ पीएम मोदी देश को केसलेस बनाने की बाते कर रहे हैं वहीं एक हकीकत यह है कि देश में अब भी 73 फीसदी आबादी यानी करीब 95 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। उद्योग संगठन एसोचैम और मार्केट एनालिसिस और कंसल्टिंग फर्म डेलॉय ने यह दावा अपनी एक अध्ययन में किया है। इसमें कहा गया है कि देश में इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है। डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए किफायती कीमत पर ब्रॉडबैंड, स्मार्टफोन मासिक डाटा की उपलब्धता की जरूरत बताई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी देश में 34.30 करोड़ लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इसके साल 2020 तक बढ़कर 60 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। प्रतिशत के हिसाब से सिर्फ 27 फीसदी भारतीय मौजूदा समय में इंटरनेट तक पहुंच रखते हैं। वहीं, जापान में 93%, अमेरिका में 92%, ब्रिटेन में 75%, रूस में 73% और चीन में 50 फीसदी लोगों के पास इंटरनेट सुविधा है। जबकि इसका वैश्विक औसत 44 फीसदी है।