नई दिल्ली : यूपी में राज्य विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शुक्रवार को यह संकेत दिया कि उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अपेक्षा समाजवादी पार्टी (सपा) के आदर्शो के ज्यादा करीब है. बब्बर ने कहा “ हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि वर्ष 2004 में केन्द्र में सपा हमारी सहयोगी थी. वर्ष 2009 में भी कांग्रेस ने सपा की मदद से सरकार बनायी.
सूबे की सभी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
दरअसल गांधी के आदर्श लोहिया के सिद्धांतों से मिलते जुलते है. हालांकि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये हमारे बीच अब तक कोई बात नही हुयी है और कांग्रेस सभी 403 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी कर रही है. ” कांग्रेसी नेता ने कहा “ सुश्री मायावती कहती हैं कि 2014 में हुये लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में चले गये.
दिमागियों के साथ कांग्रेस
वास्तव में यह एक गंभीर मसला है. मायावती जी एक नेक महिला है मगर उनके कुछ फैसलों से हमें परेशानी हुयी है. ” उन्होने कहा “ राजनीति संभावनाओं से लबरेज है. इस क्षेत्र में कुछ भी असंभव नही है. कांग्रेस हमेशा से आशावादी रही है. हम हमेशा उन लोगों के साथ काम करेंगे जिनके दिल और दिमाग खुले हुये हैं.