नई दिल्ली: अमेरिकी चुनाव के परिणाम घोषित होते ही पाकिस्तान में बोखलाहट साफ दिखाई दी। पाकिस्तान के पत्रकार ने कहा - मारे गये। उसकी वजह थी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप के दिए गए बयान। अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के बिल को मंजूरी दे सकते हैं।
मोदी से बनेंगे अच्छे संबंध
अडवाइजरी काउंसिल के सदस्य शलभ कुमार ने कहा है कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निःसंदेह एक अच्छी केमिस्ट्री बन सकती है। शलभ ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान में एक बड़ी सफलता मिलेगी। इस दिशा में एक बड़ा कदम पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के कांग्रेस के बिल को मंजूरी देना होगा।' शलभ कुमार ने इससे पहले भी कहा था कि ट्रंप और मोदी काफी अच्छे दोस्त साबित होंगे।
ट्रंप की अडवाइजरी काउंसिल के सदस्य शलभ कुमार ने कहा कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निश्चित तौर पर अच्छे संबंध बनेंगे। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिकी रिश्ते नई ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। इस दिशा में एक बड़ा कदम पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के कांग्रेस के बिल को मंजूरी देना होगा।