बहुचर्चित GST काउंसिल की बैठक गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में होगी. यह पहली बार होगा कि जम्मू-कश्मीर में GST के मुद्दे पर बैठक हो रही है। बैठक में GST में लागू की जाने वाली दरों पर फैसला किया जाएगा. घाटी में हाल के प्रदर्शनों को देखते हुए इस बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, उसके मंत्रालय के अधिकारी तथा 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक शुरू होने से पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब दराबू ने सभी तैयारियों का जायजा लिया।
GST की इस बैठक को खास इसलिए माना जा रहा है कि GST आने के बाद लगने वाले करों भी पर निर्णय लिया जाएगा।यह बैठक दो दिन तक चलेगी, जिसके बाद कुछ बड़े ऐलान किये जा सकते हैं।अभी सामान्य वस्तुओ के लिये 5%,12%,18%और 28% तथा लक्ज़री वस्तुओ के लिए 40% से 65% तक कि दरे तय की जा सकती है।बैठक में कई वस्तुओं और सामान की दरें तय हो सकती हैं और GST की फाइनल स्लैब का भी ऐलान हो सकता है
इससे पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया, वहां पर दोनों ने सुरक्षा का जायजा भी लिया। कश्मीर घाटी में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं।पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। साथ ही एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे जा रहे हैं. हाल में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं. जिनमें से दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की गई।