नई दिल्लीः एक नहीं दो-दो लड़कियों के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते आईएएस की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई। जिसके बाद इस आईएस को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। मामला जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर नीरज कुमार से जुड़ा है। अब वह मुंह छिपाते फिर रहे हैं। नए आदेश के मुताबिक नीरज कुमार को डिवीजनल कमिश्नर जम्मू दफ्तर से संबद्ध कर दिया गया है
आईएएस मस्ती में मशगूल रहे, और किसी ने खींच ली तस्वीर
दरअसल सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है, उससे साफ पता चलता है कि फोटो के बारे में आईएएस को अंदाजा नहीं था। वह नीली टी-शर्ट पहने हुए एक बेड पर पेट के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक लड़की नीरज के ऊपर और दूसरी लड़की उनके साइड में लेटी हुई दिख रही है। चूंकि अफसर का सिर नीचे की तरफ है, इससे पता चलता है कि तस्वीर किसी अन्जान शख्स ने खींची। लड़कियों के भी हाव-भाव और पोजीशन से पता चलता है कि तस्वीर खींचने में उनका भी हाथ नहीं है। सवाल है कि तस्वीरें खींचीं तो खींची किसने।
वायरल होने पर जनता में फूटा गुस्सा
जब यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के तमाम फेसबुक पेज्स पर वायरल हुई तो इलाकाई जनता में गुस्सा फूट पड़ा। रंगीनमिजाज अफसर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग जोरशोर से उठने लगी। फेसबुक पर धड़ाधड़ कमेंट कर लानत-मलानत लोग करने लगे। दबाव में सरकार ने भी घुटने टेक दिए। और आईएएस को तत्काल प्रभाव से डिप्टी कमिश्नर से पद से हटा दिया। उनके स्थान पर उधमपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट ऑफिसर अरविंद शर्मा को तैनात किया गया है।
बिहार का है यह अफसर
गौरतलब है कि नीरज कुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल उनकी तरफ से कोई सफाई नहीं पेश की गई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एडवोकेट जफर शाह कहते हैं कि भारतीय सेवा नियमावली के मुताबिक एक आईएएस ऑफिसर को निजी जिंदगी में सभ्य और शालीन आचरण करना चाहिए।
नीरज ने सर्विल रूल्स का उल्लंघन किया है। वो भी बेशर्मी के साथ। तस्वीरे बयां कर रहीं बेशर्मी की दास्तां। ये फोटोज उन पर कार्रवाही करने के लिए काफी है.
कहीं ब्लैकमेल करने की कोशिश तो नहीं
जिस ढंग से सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई हैं, उससे यह ब्लैकमेलिंग की कोशिश भी लगती है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ये फोटोज असली हो सकती है, लेकिन इन फोटोज के जरिए कोई नीरज को ब्लैकमेल कर रहा हो.इसकी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।