क्यूबेक : कनाडा के क्यूबेक शहर में बनी एक मस्जिद में नामज के दौरान हुए हमले में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार हमला तब हुआ जब मस्जिद में रविवार को शाम की नमाज अता की जा रही थी.
हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार जब मस्जिद में नमाज अता की जा रही थी तभी कुछ बंदूकधारी इसमें घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी. मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद यंगुई के अनुसार हमले में अब तक पांच लोग मारे गए हैं.
घटना के वक्त मौजूद थे 40 लोग न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया कि हमले के वक्त मस्जिद के अंदर करीब 40 लोग थे. क्यूबिक सिटी इस्लामिक कल्चर सेंटर में हुए हमले से आसपास के लोग भी सहम गए. मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद यंगुई ने कहा, 'यह क्यों हो रहा है? यह बेहद दुखद और बेरहमी भरा कदम है.' इसके पहले जून 2016 में किसी ने इस्लामिक सेंटर के गेट पर सुअर का कटा हुआ सिर रख दिया था जिससे काफी ज्यादा हंगामा भड़का था.