पुणे : देश की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के पुणे स्थित दफ्तर में एक महिला कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है. कंपनी का यह ऑफिस शहर के हिंदजवाड़ी इलाके में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में बना है जहां रविवार को महिला कर्मचारी के रासिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के दो घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली.
जानकारी के अनुसार घटना ऑफिस की नौवीं मंजिल पर हुई. सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया कि हत्या शाम पांच बजे के आसपास हुई उस वक्त वो अपने दो साथी कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन बात कर रही थी. हत्या के बाद पुलिस ने शक के आधार पर दफ्तर के सिक्युरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस के अनुसार हत्या का पता तब चला जब फोन पर बात कर रहे रासिला के मैनेजर द्वारा बार-बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा कर्मचारी को देखने भेजा. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है