नई दिल्लीः मध्यप्रदेश में छह महीने के छोटे से कार्यकाल में ही पांच सौ करोड़ रुपये के हवाला कारोबार का खुलासा करने वाले एसपी गौरव तिवारी का ट्रांसफर करना भाजपा की शिवराज सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है। इस लोकप्रिय अफसर के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरे। प्रधानमंत्री को भेजे खत में कटना की जनता ने कहा है कि गौरव तिवारी के एसपी बनने के बाद से अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा। अपराधी और गलत काम करने वालों की नींद हराम हो गई। मगर सियासी फायदे के लिए नेताओं के दबाव में हुआ उनका ट्रांसफर रद किया जाए।
कटना में बहुत लोकप्रिय एसपी हैं गौरव
एसपी गौरव तिवारी अपनी कार्यप्रणाली से मध्यप्रदेश के कटनी में काफी सुर्खियों में रहते हैं। जिससे जनता की नजर में अच्छे और तेजतर्रार अफसर की छवि है। हाल में गौरव तिवारी ने पांच सौ करोड़ रुपये के हवाला कारोबार का खुलासा किया था। जिसकी जांच उन्हीं के जिम्मे थी।
सफेदपोशों को बचाने के लिए हुआ ट्रांसफर
पांच सौ करोड़ रुपये के हवालाकांड की जांच में कई बड़े सफेदपोशों और रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे थे। इन नामों को जांच से हटाने के लिए एसपी गौरव तिवारी पर दबाव डाला जा रहा था। मगर, एसपी तिवारी ने किसी की एक नहीं सुनी। सूत्र बताते हैं कि इससे शासन में बैठे आला अफसर नाराज हो गए और उऩ्होंने गौरव तिवारी का कटनी से छिंदवाड़ा तबादला कर दिया। तबादले की खबर सुनते ही जिले के लोग गुस्से से भर उठे। उन्होंने सरकार पर आरोपियों को बचाने के लिए ईमानदार अफसर को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया और सड़क पर उतरकर जाम लगा दिए।