मुंबई : मुंबई के सरकारी अस्पतालों का आलम यह है कि 25 फिसदी मरीज जो सर्जरी कराते है वह इंफेक्शन से ग्रसीत हो जाते है मुंबई के ठाणे इलाके की शिवाजी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर का हाल यह था कि सर्जरी करते समय एक डाक्टर अपना मोबाइल फोन निकाला और ओटी टेबल चलते हुए कॉकरोच का वीडियो बना लिया . इस वीडियो के वायलर होने के बाद भी अस्पताल के अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंगा.
यह चौंका देने वाला मामला 6 जनवरी का है जब मशहुर आर्थो पैडीग सर्जन डॉक्टर बालियान 45 साल के मरीज का दाहिनी टांग का ऑपरेशन कर रहे थे. उसी वक्त ओटी टेबल में चलते हुए काकरोच दिखा. अस्पताल के प्रशासन से बार-बार कॉकरोच और मखियो की शिकायत कर चुके डॉक्टर बालियान से रहा नही गया और कींच के मारे आपरेशन बिच मे ही छोड़कर उन्होने कुछ सेकेंड का काकरोच का विडियो बनाया उसके बाद डॉक्टर बालियान ने ऑपरेशन जारी रखा और सफलता से सर्जरी करी. जिस देश में स्वच्छ भारत अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है उसके बड़े महानगर के ऑपरेशन थिएटर में घूमते काकरोच गंदगी की तस्वीर बयां करते हैं.