लखनऊः सपा सरकार में नगर विकास मंत्री रहने के दौरान आजम खान ने पद का दुरुपयोग का अरबों की संपत्तियों पर कब्जा जमाया। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने रामपुर में चार सौ करोड़ की वक्फ बोर्ड की जमीन घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
क्या बोले कल्बे जव्वाद
कल्बे जव्वाद का आरोप है कि आजम खान ने पूरे यूपी में वक्फ जमीनों में बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। सिर्फ रामपुर के शहर में ही 400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। जब यह एक शहर का हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा? जव्वाद का कहना है कि अगर आजम खान ईमानदार होते तो वक्फ बोर्ड की जमीनों में बेईमानियां नहीं करते। जव्वाद ने यह भी आरोप लगाया है कि आजम खान ने अपने विश्वविद्यालय की सुन्नी वक्फ की हजारों फाइलें जला दी गई हैं। मेरठ में वक्फ की बड़ी बड़ी संपत्ति बेंची गई हैं, जिसके कागजात मौजूद हैं। हजारों वक्फ संपत्तियों की फाइलें जला दी गई हैं। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा का भी मानना है कि वक्फ प्रॉपर्टी में घोटाले की बात सामने आ रही है। रजा ने कहा कि जांच अभी जारी है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया होगा उधर आजम खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।