नई दिल्ली : नियंत्रक और महा लेख ा परीक्षक (सीएजी) ने राजस्थान सरकार को महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं में एक रुपया भी खर्च न करने पर कड़ी फटकार लगाई है।
हिन्दुतान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मिशन ग्राम्य शक्ति (एमजीएस) योजना के लिए साल 2015-16 में सरकार ने 16.60 करोड़ रुपये जारी किए गए थे लेकिन अभी तक वह एक भी रुपया खर्च नही कर पाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार की दो योजनाएं मिशन ग्रामीण शक्ति (एमजीएस) और धन लक्ष्मी महिला समृद्धी केंद्र (डीएलएमएसके) महिलाओं और बाल विकास के लिए चलाई जा रही हैं।
सीएजी के अनुसार एमजीएस के अलावा धन लक्ष्मी महिला समृद्धि केंद्र योजना के लिए 2015-16 में 11.89 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन योजना पर भी सरकार ने एक पैसा खर्च नहीं किया।
सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर भी एक रुपया खर्च नहीं किया गया। इस योजना के लिए करीब 130 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।